Coronavirus Signs : कोविड के बाद सीने में दर्द या भारीपन नहीं है अच्छी चेतावनी, ऐसे संकेत दिखें तो हो जाएं अलर्ट
कोविड-19 रोगियों को अब सीने में दर्द की शिकायत होने लगी है। यह एक ऐसा असाधारण लक्षण है, जिससे लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
हर गुजरते दिन के साथ कोरोनावायरस का नया वेरिएंट खतरनाक रूप ले रहा है। रोजाना म्यूटेंट स्ट्रेन से जुड़े नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर के आने से वायरस पहले से ज्यादा घातक हो गया है। यहां तक की अब वायरस के लक्षण भी बदल गए हैं। जिससे संक्रमण की शुरूआती स्टेज से ही लोग बीमार होने लगे हैं।
पिछले कुछ दिनों से कोविड-रोगियों में अब सीने में दर्द के मामले देखे जा रहे हैं। कहने को सीने में दर्द स्पष्ट रूप से सिर्फ कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है, लेकिन अब रोगियों में यह समस्या देखा जा रही है, जो चिंता की बात है। जब आप कोरोनावायरस से संक्रमित होते हैं, तो सीने में दर्द कई कारकों के कारण हो सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर लोगों को सीने में भारीपन या गहरी सांस लेने में परेशानी हो रही है , तो कोरोना वायरस हो सकता है। खास बात ये है कि ये स्थिति बिना किसी लक्षण के सामने आ रही है।
कोरोनावायरस के कारण सीने में दर्द ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण यानि रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से होता है और ये कभी अकेले नहीं होता। कहा जा रहा है कि कोरेाना पॉजिटिव होते हुए आपको सीने में दर्द हो , तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
कोविड-19 मरीजों में सीने में दर्द के कारण-
फेफड़ों का संक्रमण-
कोविड निमोनिया-
रक्तप्रवाह के माध्यम से फैलने वाला वायरस-
सीने में दर्द, कारण पर निर्भर करता है। चिंता से जुड़ा सीने में दर्द आमतौर पर जल्दी ठीक हो जाता है। ज्यादातर मामलों में कोविड-19 में सीने में दर्द की वजह पुरानी और स्थायी नहीं होती। लेकिन जितनी जल्दी उपचार हो, उतने परिणाम अच्छे मिलते हैं।