West Bengal : कोलकाता में ‘टीम ममता’ का शपथ ग्रहण, 43 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ


कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज ममता मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 43 विधायकों में से 40 ने आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिली है. राजभवन में हुए समारोह में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मौजूद रहीं. हालांकि इस दौरान वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हुआ.

तीन मंत्रियों ने ली वर्चुअल शपथ

डा.अमित मित्र (Amit Mitra), ब्रात्य बसु ( Bratya Basu) और रथिन घोष (Rathin Ghosh) अपनी सेहत संबंधी वजहों से वर्चुअल शपथ ली है. गौरतलब है कि रथिन घोष और ब्रात्य बसु हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आपको बता दें कि अमित मित्रा ने चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन इसके बावजूद उन्हें राज्य के वित्त मंत्री की कमान दी जा सकती है.

इन विधायकों के नाम की थी चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, अमित मित्रा के अलावा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कैबिनेट में पार्थ चटर्जी, जावेद खान और मलय घटक जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ अभिनेता बीरभा हांसदा और क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी राज्य मंत्री बनाए जाने के कयास लग रहे थे.

पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग हुई थी. TMC ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हिस्से में सिर्फ 77 सीटें आईं. वहीं लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीट मिली है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुए थे और उन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!