May 10, 2021
सरकार द्वारा लगाए जा रहे मुक्त टीका का लाभ अवश्य लें : कार्तिकेश्वर स्वर्णकार
चांपा. कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार द्वारा लगाए जा रहे मुक्त टीका का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए । उक्त बातें भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने कही । स्वर्णकार ने आज बीडी महंत शासकीय अस्पताल मे पूर्व पार्षद द्वय अनंत थवाईत तथा नरेन्द्र ताम्रकार के साथ पहुंचकर दूसरे चरण का कोविशील्ड टीका लगवाया। इसके पूर्व उन्होंने एक अप्रैल को प्रथम चरण का टीका लगवाया था। कार्तिकेश्वर स्वर्णकार तथा अनंत थवाईत ने चांपा मे टीकाकरण केन्द्र बढ़ाए जाने एवं टीकाकरण केन्द्र को आरक्षण मुक्त किए जाने की मांग भी की है ।