COVID-19 Vaccination : कोविशील्ड, कोवैक्सीन और Sputnik V में से कौन सी है बेस्ट और जानिए इनके साइड इफेक्ट्स
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर को कम करने और हर्ड इम्यूनिटी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इन दिनों देश में टीकाकरण जोरों पर है। देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीकाकरण पहले से जारी है और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी मंजूरी मिल चुकी है। जानिए सभी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए भारत में अब विदेशों से भी वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है। क्योंकि इन दिनों भारत में कोविड से हालात बहुत बुरे हो चुके हैं और अब विदेशी से भी मदद की जा रही है। कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) (ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेंजेनका) के बाद अब रूस की स्पूतनिक वी (Sputnik V) को भी देश में अप्रूवल मिल चुका है।
कोविड के खिलाफ 19% कारगर है स्पूतनिक वी
वहीं दूसरी ओर स्पूतनिक वी (Sputnik V) की तुलना में भारत की कोवैक्सीन (Covaxin) को 81 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है, जिसे हाल ही में यूके के वैरिएंट वायरस के खिलाफ बेअसर होना पाया गया है। जबकि वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल की जा रही कोविशील्ड में 70.4% से अधिक प्रभावी बताई जा रही है, जिसे 90% तक बढ़ाया जा सकता है।
वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स
वैक्सीन लगने के बाद होने वाले दुष्प्रभावों (side-effects) कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। वैक्सीनेट होने के बाद हर व्यक्ति के साइड इफेक्ट्स एक दूसरे से भिन्न हो सकते हैं। टीकों के साइड इफेक्ट्स में भी थोड़ा बहुत ही अंतर होता है।
वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी होने का फायदा
खासकर, उस समय जब आपके पास अपनी पसंद का टीका चुनने का भी अवसर होता है। ऐसे समय में जो लोग स्पूतनिक वी वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां एक हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि कैसे रूसी वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सिन से अलग साइड इफेक्ट्स रखती है।
स्पूतनिक वी के साइड इफेक्ट्स
फरवरी 2021 में प्रकाशित एक लैंसेट स्टडी के अनुसार, स्पूतनिक वी के साइड इफेक्ट्स में कुछ इस तरह से हैं। सिरदर्द (Headache), बिना वजह थका हरा हारा महसूस होना या थकावट (Fatigue), शरीर के जिस भाग में वैक्सीन इंजक्ट की गई है वहां दर्द होना और बुखार जैसे सामान्य लक्षण हैं।
स्पूतनिक वी में नहीं दिखे गंभीर दुष्रभाव

इसमें इंजेक्शन साइट पर दर्द, बुखार, ठंड लगना, कंपकंपी, चक्कर आना मतली, सिर दर्द या पेट दर्ज जैसे साधारण देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कोवैक्सीन में अभी तक कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला है।