May 13, 2021
साहित्य संगम संस्थान दिल्ली की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा नगर के साहित्यकार अनंत थवाईत सम्मानित
चांपा. पंजीकृत साहित्य संस्था साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मां की ममता विषय पर उत्कृष्ट रचना प्रस्तुति के लिए चांपा के साहित्यकार अनंत थवाईत को मातृ स्नेह सम्मान से विभूषित करते हुए आनलाइन सम्मान पत्र भेंट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि साहित्य संगम संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई की वरिष्ठ सदस्य (विषय प्रदाता) भारती यादव “मेधा” द्वारा 8.एवं 9 मई को “मां की ममता” विषय पर फेसबुक के माध्यम से कविताएं आमंत्रित किया गया था । जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से साहित्यकारों ने अपनी-अपनी कविताएं भेजी थी। मदर्स-डे के अवसर पर इस दो दिवसीय आयोजन मे अनंत थवाईत ने भी मां की ममता विषय पर अपनी छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी कविता भेजी थी । जिस पर भाव पूर्ण रचना के लिए उन्हें उक्त सम्मान पत्र प्रदान किया गया है। साहित्य संगम संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों के 87 रचनाकारों को भी इस विशेष आयोजन मे भागीदारी निभाते हुए रचना प्रस्तुति के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया है।
अनंत थवाईत ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा साहित्यकारों को एकजुट करने तथा रचनाधर्मिता को प्रोत्साहित करने हेतु अलग अलग प्रदेशों मे अपनी इकाई स्थापित किया गया है । इन इकाइयों द्वारा विषय प्रदाताओं के माध्यम से विविध विषयों और विधाओं पर दैनिक रचना तथा विशेष अवसरों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।