May 13, 2021
विश्वाधारम संस्था ने 900 लोगों को बांटे राशन,13 लोगों का कराया अंतिम संस्कार
बिलासपुर. इस वैश्विक महामारी के दौर में जहां हर कोई परेशान हैं । वहीं सामान्य वर्ग के लोग मध्यम वर्गीय परिवार और निर्धन परिवार की स्थिति तो काफी दयनीय है। इस विकट परिस्थिति में भी विश्वाधारंम समाजिक संस्था के सदस्य काफी तत्परता के साथ लोगों के भावनाओं का कद्र करते हुए उनकी आवश्यकता की सामग्री घर पहुंचा कर दे रहे हैं।
लॉकडाउन के शुरुआत से ही इनकी सेवा जारी है जिसमें उनके द्वारा लगभग 900 से ज्यादा भोजन के पैकेट का वितरण किया जा चुका है 13 से अधिक मृतक लोगों के अंतिम संस्कार कराई जा चुकी है। 100 से अधिक परिवार को रक्त मुहैया कराया जा चुका है इस विकट काल मे महिलाओ युवतियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुवे 300 सैनेटरी पैड का भी वितरण किया जा चुका है। साथ ही साथ ऐसे निर्धन परिवार जो गांव से दूर शहर में आकर रोजी मजदूरी करते है। उन्हें भी सूखा राशन उपलब्ध करा रहे है।
अभी तक शहर के विभिन्न जगहों में रह रहे जरूरतमंद एवम शहर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जिनमे रतनपुर, कोनी, सीपत, में भी राशन दिया गया, संस्था के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू ने बताया कि उनका लक्ष्य है 200 निर्धन परिवार को सुखा राशन उपलब्ध कराना साथ ही कोरोना से पीड़ित परिवार को निःशुल्क आवश्यकता की दवा उपलब्ध कराना है, इस पुण्य कार्य मे संस्था में सदस्य सौम्य रंजीता, रूपेश, रोशन, जितेंद्र, त्रिवेणी, पप्पू, लता गुप्ता, एवम चुन्नी मौर्य लगातार अपनी सेवा दे रहे है।