रविन्द्र सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने शहर के गरीब जरुरत मंदो को महामारी के इस दौर में आटा सब्जी व फल वितरण किया । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष व नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में हम सभी को हाथ आगे बढ़ा कर गरीबो का मदद करनी चाहिए । हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी इस करोना संक्रमण काल में काबु पाने हर संभव प्रयास व मदद कर रहे हैं ।हम सभी को भी अपने आस के गली मोहल्लो में जाकर गरीब को उनकी जरुरत की वस्तु देकर यैसे समय में जरुरत मंदद करनी चाहिए ।
गरीबो तक पहुँच कर वस्तु प्रदान करने वालों में प्रमुख रुप से आगे आये कांग्रेसी व समाज सेवक शिवा मुदिलयार, हरीश तिवारी, बालु जाजोदिया, चन्द्रहास शर्मा, उत्तम चटर्जी, अशोक साहु, राघवेन्द्र सिंह, प्रशांत पाण्डेय, परेश श्रीवास्तव, संगीत मोईत्रा, सजय दवे, विजय तिवारी , विक्की नानवानी, राजेन्द्र विष्ट, अजय सोनी, अजय तिवारी, गुड़्ड़ु चदेल, सदीप मिश्रा, छोटु बर्ड़े, बब्लु केशरवानी, पियुष अग्रवाल, योगेश पिल्ले, मृत्युजय तिवारी, बंटी अग्रवाल, पंकज शर्मा, सतोष चौहान, राहुल दुबे, राजेश जोसेफ, निटु परिहार, मुकेश दुबे, रितिक सिंह, दिनेश साहु, सन्नी चौहान, अजय गोस्वामी, जावेद खान, राजा यादव, पिन्टु आड़ील, मनोज साहु, सजय यादव, कर्ण सिंह, मजीत यादव, नेब्रोन मसीह, जनक बंधे, विक्रम ध्रुव, हरीश चेलकर, अजय प॔त, उदय गंगवानी, यश सिंह, पप्पू विष्ट आदि शामिल थे।