धरसींवा विधानसभा NSUI द्वारा टीकाकरण जागरूकता अभियान का आज मांढर से शुरुआत

वैश्विक महामारी covid 19 कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए  हजारों की संख्या में जाने गई हैं व लगातार सैकड़ो की संख्या में जाने जा रही हैं। टीका से मौत की आंकड़े बहुत ही कम शून्य के समान हैं,जिसे लेकर बेवजह टिका लगवाने से मौत का डर फैलाया जा रहा हैं। ये अफवाह मानव जीवन में एक भ्रम सा फैला हुआ हैं। जिसको देखते हुए क्षेत्री विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा जी के निर्देश से NSUI द्वारा ” हम हैं टीकाकरण के लिए तैयार जागरूकता अभियान ” का आज राजधानी के मांढर में सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए युवाओं से अपील किया गया जिसमें NSUI के जिला संयोजक  सुर्यप्रताप बंजारे एवं विधानसभा संयोजक विनोद कोषले ,ब्लॉक महासचिव चंद्रशेखर भारती,मीडिया प्रभारी ललित गेन्डरे  उपस्थित थे।
https://youtu.be/P37Yvqwx8CI
युवाओं में टीकाकरण को लेकर एक ख़ौफ़ देखने को मिल रहा था जिसे लेकर युवाओं को जागरूक करते हुए टीका लगवाने के फायदे बताते हुए टिका लगाने के बाद मंदिरा पान आदि के सेवन से दूर रहने की अपील किया गया, इस अभियान में युवाओं ने उत्सुकता दिखाते हुए *हम हैं टीकाकरण के लिए तैयार धन्यवाद भूपेश सरकार* का नारा लगाते हुए भूपेश सरकार निःशुल्क टीकाकरण के फैसले के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!