November 22, 2024

Covid-19 : WhatsApp और Telegram का इस्तेमाल कर लगवाएं Vaccine, जानें तरीका


नई दिल्ली.  देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से मुकाबला करने के लिए हमारी सजगता, सुरक्षा मानकों का पालन करना और कोरोना प्रोटोकॉल को निभाना बेहद जरूरी है. यही नहीं जो लोग वैक्सीन लगवाने की कैटेगरी में है उन्हें वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए ताकि कोरोना को मात दी जा सके. वैक्सीन लगवाने वाले अक्‍सर इस बात को पता करने में समय लगाते हैं कि उनका कोरोना सेंटर कहां है तो दूसरी तरफ कोरोना टेस्टिंग के लिए भी सेंटर तलाशने के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आप WhatsApp और Telegram के जरिए ये काम आसानी से कर सकते हैं. आईए जानते हैं.

Whatsapp के जरिए ऐसे बुक करें
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो कि स्लॉट की उपलब्धता के बारे में नोटिफाई कर रही हैं. इन सभी में आप https://www.vaccinateme.in/ ट्राई कर सकते हैं. सबसे पहले आपको यह लिंक ओपन करना है और उसके बाद अपने क्षेत्र की जानकारी दर्ज करनी हैं. यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट की जानकारी देगा. अब आपको ‘नोटिफाई मी वेन ए स्लॉट ओपन’ पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Whatsapp नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करना है. अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है और सब्मिट करना है.

Telegram पर ऐसे मिलेगी खाली स्लॉट की डिटेल्स 
अगर आप Telegram का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कोविड-19 वैक्सीन के लिए खाली स्लॉट खोजना काफी आसान हो जाएगा. सबसे पहले आपको https://under45.in/telegram.php खोलना है. उसके बाद आपको राज्य और जिला का चयन करना है और फिर ज्वाइनिंग लिंक बटन पर क्लिक करना है. अब एक नई पॉप-अप विंडो नजर आएगी। अब आपको यहां पर ज्वाइन चैनल बटन पर क्लिक करना है. जब एक बार आप चैनल ज्वाइन कर लेंगे तो उसके बाद से आपको स्लॉट खाली होने पर नोटिफिकेशन आनी शुरू हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्या बढ़ सकती है आपके मोबाइल फोन पैक की वैलिडिटी? अब आपके हाथ में है फैसला
Next post Anushka Sharma और Sakshi Dhoni रही हैं स्कूल टाइम फ्रेंड्स, Viral हो रही ये Photos
error: Content is protected !!