November 26, 2024

कोरोना महामारी के इस भयंकर दौर में भी बेजुबान पशु -पक्षियों के सेवा में निरंतर लगे अभाविप बिलासपुर के कार्यकर्ता

बिलासपुर. शहर में भटकते बेजुबान जीवों की सेवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए है ।उन्होंने  बेजुबान जीवो की सेवा के लिए समय निर्धारण किया है  जिसके तहत वे सुबह शाम  घर से बाइक पर पशु पक्षियों के लिए खाद्य सामग्री ,दवा और मरहम पट्टी लेकर निकलते हैं जिससे वे बेजुबान जीवों की भूख मिटाने में सहायता और बीमार पशु पक्षियों का उपचार कर सकें। विद्यार्थी परिषद ने बताया कि बचपन से ही उन्हें बेजुबान जीवों के प्रति लगाव है और कुछ सालों से निरंतर वे सेवा देते आ रहे हैं ।

इनका कहना है हम अक्सर इंसानों से दोस्ती करते हैं और अधिकतर समय उनके साथ बिताते हैं लेकिन पशु पक्षी से भी दोस्ती की जाती है यह दोस्ती एक ऐसी दोस्ती होती है जो निःस्वार्थ होती है ।हमें उनके साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए हमें यह महसूस करना चाहिए कि उनमें भी दर्द ,प्रेम ,भूख, मित्रता और शत्रुता आदि की भावना होती है हमें उनसे प्यार करना चाहिए ।

इस मुहिम के साथ साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता अपने विचारों से प्रेरित करते हुवे अपने टीम के साथ सेवा कार्य मे लागे हुवे है जो इनके साथ साथ प्रत्येक दिन बेजुबान जीवो की सेवा में लगे है। लॉक डाउन में भी प्रत्येक दिन विद्यार्थी परिषद की टीम सुबह शाम 3-4 घण्टे सेवा दे रहे हैं । इनका कहना है जिस प्रकार हम इंसानों को प्रेम की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार पशु पक्षियों को भी प्रेम की आवश्यकता होती है और वे इंसान द्वारा किये जाने प्रेम को आसानी से पहचान लेते है।

इनमें निःस्वार्थ प्रेम की भावना होती है ।आपने कई बार देखा होगा मोहल्ले में घुमने वाले कुत्ते को देखकर मुस्कुरा दो अथवा उसे अपने पास घर आने दो तो इतने में ही वह आपके आसपास घुमने लगता है और पूंछ हिलाने लगता है पता ही नही चलता आप व उसकी दोस्ती हो जाती है । हमे पशु पक्षियों से प्रेम करना चाहिए और यदि न करें तो कम से कम उन्हें प्रताड़ित न करें। मूक प्राणी के लिए जीवन उतना ही प्रिय है जितना इंसान के लिए है ।जैसे ही कोई इंसान खुसी और दर्द चाहता है वैसे ही अन्य जीव भी चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम के 70 वार्डों में स्वास्थ्य सर्वे की शुरुवात, बीमार लोगों को मितानिन देगी दवा
Next post टीकाकरण अभियान में पूरी तरह से प्रदेश सरकार नाकाम : डी.पुरंदेश्वरी
error: Content is protected !!