Congress सांसद Rajeev Satav का निधन, Corona संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में थे भर्ती


मुंबई. कांग्रेस (Congress) के राज्य सभा सांसद राजीव सातव का आज (रविवार को) सुबह एक प्राइवेट अस्पताल में निधन (Congress MP Rajeev Satav Passes Away) हो गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने के बाद से राजीव सातव की हालत नाजुक बनी हुई थी. उनकी उम्र अभी महज 46 साल थी.

राजीव के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले. पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएगी. अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो!!!’

राहुल गांधी के करीबी थे राजीव सातव

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे.

कोविड-19 से रिकवर हो चुके थे राजीव

अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में राजीव सातव को वेंटीलेटर पर रखा गया था. राजीव सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!