वायरल पोस्ट का दावा, COVID-19 मरीज के ऑक्सीजन लेवल में सुधार करती है Carbo vegetabilis दवा; जानिए क्या है होम्योपैथिक डॉ. की राय

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आए दिन ही सैकड़ों मरीजों की जान ऑक्सीजन की कमी के चलते जा रही है। ऐसे में तमाम लोग अपने ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल में देसी नुस्खों के जरिए सुधार कर रहे हैं। इन दिनों 2 होम्योपैथिक दवाएं काफी वायरल हो रही हैं जिनके सेवन से ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश के बड़े-बड़े हॉस्पिटल्स ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। वैक्सीनेशन और लॉकडाउन के बाद भले ही कोविड मामलों में गिरावट आई हो लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी ज्यादा है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। हाल के दिनों हर रोज ही सैकड़ों की मरीजों की सांसें ऑक्सीजन की कमी के चलते थम रही हैं। ऐसे में तमाम लोग ऑक्सीजन बढ़ाने को लेकर देसी नुस्खे भी आजमा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी ऑक्सीजन बढ़ाने वाली कुछ होम्योपैथिक दवाएं भी काफी वायरल हो रही हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि होम्योपैथी दवा ‘Carbo vegetabilis’ के इस्तेमाल से शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया जा सकता है। इस दावे को लेकर हमने होम्योपैथिक डॉक्टर से भी बात की है तो उन्होंने इस दवा की इफेक्टिवनेस के बारे में हमें बताया। आइए जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई।

​वायरल पोस्ट का मैसेज

ऑक्सीजन बढ़ाने को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है, ‘जरूरी सूचना- आपको घबराने और टेंशन लेने की जरूरत नहीं। कोरोना का सिर्फ एक इलाज है- खुश और प्रसन्न रहो, मस्त रहो पर घर में ही.. कुछ दिन से देश के सभी न्यूज़ चैनल पर एक खबर चल रही है…ऑक्सीजन की कमी, आप सब भी देख रहे होंगे, डरने की कोई बात नहीं है, जिस भी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही है या घबराहट होती है वो होम्योपैथी दवा Carbo vegetabilis 30 or 200 (Homeopathy Medicine) की दो तीन बूंदें अपनी जीभ पर डालें फिर रिजल्ट देखें। यह दवा शरीर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकती है।

​Carbo vegetabilis पर क्या है होम्योपैथिक डॉ. की राय

carbo-vegetabilis-

वायरल पोस्ट के दावे के अनुसार, ऑक्सीजन लेवल को सुधारने वाली होम्योपैथिक दवा Carbo vegetabilis 30 or 200 के बारे में होम्योपैथी अनुसंधान केंद्रीय परिषद (Central Council for Research in Homoeopathy) के पूर्व असिस्टेंट निदेशक डॉक्टर जेपी सिंह से बातचीत की तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, Carbo vegetabilis सिम्टम्स के आधार पर मरीज को दी जा सकती है जिसका असर 25 फीसदी हो सकता है लेकिन 100 प्रतिशत कारगर बताना गलत है। डॉक्टर के अनुसार, होम्योपैथी दवाई का असर सिम्टम्स बेस्ड होता है। उदाहरण के लिए अगर मरीज का सिम्टम्स और दवा का सिम्टम्स सेम है तभी ये 100 फीसदी असर कर सकती वैसे नहीं।

​PIB ने बताया फर्जी

pib-

वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार की ओर से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल की तो इसे फर्जी करार दिया। PIB की फेक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि ‘Carbo vegetabilis नामक होम्योपैथी दवा से शरीर में ऑक्सीजन स्तर सही किए जाने का दावा फर्जी है। सांस लेने में कठिनाई होने पर किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें’।

-carbo-vegetabilis-30

डॉक्टर का कहना है कि आम तौर पर सामान्य सिम्टम्स में दावा पूरी तरह से कारगर है। जैसे पेट में गैस बनना, सांस लेने में दिक्कत, घबराहट और बेचैनी हो रही है तो आप Carbo vegetabilis 30 or 200 का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, कोविड-19 मरीज का यदि ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो इसका असर उतना नहीं होगा।

क्योंकि ये दवा किसी स्पेसिफिक बीमारी के लिए नहीं है लिहाजा इसे बिना डॉक्टर के परामर्श से कोई भी मरीज न लें। चूंकि ऐसी बीमारी के लिए ये दवा वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित नहीं है। इसलिए जब भी आप इसे विकल्प के तौर पर ले रहे हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

​ये दो होम्योपैथिक दवाएं बढ़ा सकती हैं ऑक्सीजन लेवल

अगर आप ASPIDOSPERMA Q की 20 बूंदें एक कप पानी में डालकर पीते हैं तो अपना गिरा हुआ ऑक्सीजन लेवल मेंटेन कर सकते हैं। होम्योपैथी दवा ASPIDOSPERMA Q की 20 बूंदे दिन में दो बार पीने से ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है। वहीं वैनेडियम 200 की एक डोज में 5 बूंद को एक कप पानी के साथ पी सकते हैं और अपना ऑक्सीजन सेचुरेशन ठीक कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!