May 19, 2021
स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस लोगों को वितरित करेगी जरूरत के सामान
बिलासपुर. अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के द्वारा आज वर्चूवल मिटिग की गई। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ने भारतरत्न राजीव गॉधी जी की 30 वी पुण्यतिथि को “” प्रयास”” नाम से 21 मई को अपने अपने-अपने ब्लॉक मे मनाने का निर्देश दिया गया। स्व. राजीव गॉधी जी के पुण्यतिथि पर प्रयास कार्यक्रम को अपने सुविधा के आधार पर जरूरतमन्दो को , फल , सूखा राशन, मास्क , दवाईयॉ , सेनेटाईजर , खाना देकर पुण्यतिथि को मनाने का आह्वान किया गया। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता लव्हात्रे ने कोविड 19 का पालन करते हुए महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से 21 मई को जिले के सभी ब्लॉक में “प्रयास” कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की है। जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता लव्हात्रे ने कहा.. आज ऐसा घडी आयी है कि यदि हय किसी की मदद अगर कर सकते हैं। तो उसे किसी भी रूप मे करें। साथ ही इस महामारी से अपनी सुरक्षा हमे खुद ही करनी है । मास्क लगाये , बार , बार हाथ धोये, सेनेटाईजर लगाये , और सामाजिक दूरी बना कर रखें। बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले । वर्चुअल बैठक के अंत में कोरोना से जिनका निधन हुआ है, उन सभी को महिला कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गई।