November 25, 2024

स्व. राजीव गांधी की तीसवीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देंगे श्रद्धांजलि

File Photo

बिलासपुर. शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) द्वारा 21 मई को सुबह 10 बजे ,राजीव गांधी चौक जरहाभाठा में  पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, संचार क्रांति के अग्रदूत शहीद राजीव गांधी जी की 30 वी शहादत दिवस पर राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी । यहां प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन  माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । पश्चात सभी पदाधिकारीगण  प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तय किये गए कार्यक्रम के तहत शहर के  विभिन्न क्षेत्रों में  मास्क, सैनिटाइजर, दवाई किट, साबुन, सूखा राशन ,भोजन, फल आदि का वितरण करेंगे साथ ही प्रदेश पदाधिकारी,शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ,शहरी ब्लाक क्रमांक 01,02,03,04 ,निर्वाचित जन प्रतिनिधि पार्षद/एमआईसी सदस्य,युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित मोर्चा व अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर मास्क, सैनिटाइजर, फल, सूखा राशन आदि का वितरण करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तय कार्यक्रम इस प्रकार है–

1) 21 मई को ब्लाक स्तर पर 500 मास्क व 100 साबुन का वितरण।
(2) 22 मई को आवश्यक दवाई किट का वितरण।
3)  23 मई को जरूरतमन्दों को भोजन वितरण-जिसमे मरीज,परिजन सहित स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मचारी जैसे एम्बुलेंस/ शववाहन के ड्राइवर  कोरोना वॉरिअर आदि । (4) 24 मई को मेरा बूथ ,कोरोना मुक्त, अभियान को चलाते हुए लोगो को वैक्सीनशन के लिए उत्प्रेरित करना ,जागरूक करना ,उनका सहयोग आदि करना ।  कोविड 19 के लिए शासन की गाइड लाइन के तहत मास्क लगाकर ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ,कार्यक्रमो को करना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को महापौर ने किया सम्मानित
Next post वार्ड 24 और 62 में मेयर ने बांटा सूखा राशन
error: Content is protected !!