May 22, 2021
जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लोगों को मास्क और साबुन का वितरण किया
रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार,रायपुर अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के नेतृत्व में धरसीवां के मांढर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने स्व.राजीव गांधी के विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे भारत के रत्न यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का सपना था गांवों का विकास हो, गाँवो के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करने के साथ साथ लोगों से अपील की कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें लोगों को भी जागरूक करें साथ ही साथ कोरोना टीकाकरण को लेकर गांवों के लोगो मे जागरूकता पैदा करें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा समस्त मांढर के कांग्रेस कार्यकर्ता गण, ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच पंचगण उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ शासन का सहयोगी बनकर अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनायेंगे यह संकल्प लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री किसानों के लिए वरदान साबित हो रहें हैं। वहीं पर उपस्थित समस्त किसान भाइयों ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।