November 27, 2024

कोरोना महामारी व ग्रीष्मकाल में बच्चों को सक्रिय रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सराहनीय पहल

रायपुर.जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा ग्रीष्मकाल में भी बच्चों को शिक्षा को लेकर सक्रिय रखने के लिए ग्रीष्मकालीन, प्रायोजना, आमाराइट के माध्यम से राज्य स्तर पर लागू किया जा रहा है जो एक बच्चों के लिए शिक्षा को लेकर सराहनीय पहल है। जो कक्षा वार लागू किया जा रहा है,उक्त प्रायोजना कार्य 30 जून2021तक शिक्षकों के ऑनलाइन मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों द्वारा पूरा किया जाना है।

इस प्रायोजना को कक्षा 1 से 12वीं तक कि समस्त शालाओं एवं विद्यार्थियों तक तत्काल प्रसारित करें जिससे बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न ही सके। प्रत्येक विद्यार्थी प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर शाला खुलने पर स्कूल में जमा करेंगे,जो शाला स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा।

जिससे A, B, और C श्रेणी प्रदान कर अगले सत्र के आंतरिक मूल्यांकन पर अंकसूची/प्रगति पत्रक में अंकित किया जाएगा। उक्त प्रायोजना कार्य की मॉनिटरिंग जिला विकास खंड,एवं संकुल स्तर पर वेबिनार के माध्यम से प्राचार्यों,प्रधान पाठकों,पीएलसी सदस्यों एवं सीएसी से आप साप्ताहिक/पाछिक चर्चा/समीक्षा कर 30 जून2021 तक पृरा कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि की बैठक ली, कोविड से लड़ने और अधिवक्ताओं का हाल जाना
Next post भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने राज्यपाल से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर लिखा पत्र
error: Content is protected !!