टूलकिट का विरोध : प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी देने किया धरना प्रदर्शन


बिलासपुर. प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गिरफ्तारी देने पहुंचे। रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित दिग्गज नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में सभी संगठनों एवं संस्थाओं के साथ-साथ सभी लोगों को सहयोग करने की आवश्यकता है। परंतु कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल इस आपदा के समय सहयोग करना छोड़ षणयंत्र कर रहे हैं। बिलासपुर के सांसद अरूण साव ने बताया कि एक गुप्त दस्तावेज तैयार कर दुनिया में भारत को बदनाम करने का और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छबि खराब करने का काम कांग्रेसी कर रहे हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया है। इसी के विरोध में पूरे राज्य के थाना और पुलिस चौकियों में भारतीय जनता पार्टी के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद साव ने बताया कि भाजपा द्वारा दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी नेताओं के आगामी आदेश के बाद आगे की रणनीति तैयाार की जायेगी। अरपापार सरकंडा थाना के सामने बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, राजा पांडे, तिलक साहू सहित भाजपा नेताओं ने धरना दिया। हाथ में तख्ती लिये नेताओं ने कहा कि भूपेश सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे, राज्य में गुण्डागर्दी तानाशाही के साथ साथ बोलने की आजादी को कांग्रेसी छीनने की कोशिश कर रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!