November 27, 2024

Xiaomi 40 Inch TV : 1 जून होगा लॉन्च, जान लें कुछ खास बातें


नई दिल्ली. Xiaomi अगले महीने भारत में अपना नया Smart TV लॉन्च करेगी. कंपनी ने Mi TV 4A 40 Horizon Edition के इंडिया लॉन्च के लिए टीजर जारी कर दिया है. ये नया टीवी सेट भारत में साल 2019 में सितंबर में लॉन्च हुए  Mi TV 4A फुल-HD TV मॉडल का ही अपग्रेड होगा. कंपनी 1 जून को होने वाले ऑनलाइन इवेंट में टीवी से पर्दा उठाएगी.

चीनी टेक दिग्गज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नए स्मार्ट टीवी में हॉरिजॉन डिस्प्ले होगी और इसमें किनारे पर बेहद पतले बेजल दिए जाएंगे. कंपनी नए टीवी को बेजल-लेस डिजाइन के तौर पर शोकेस कर रही है और टीजर इमेज में यह डिजाइन देखी जा सकती है. इस टीवी के बारे में अपने ट्वीट में मी इंडिया ने लिखा है, ‘शानदार एक्सपीरियंस. खूबसूरत विजुअल्. वाकई एक आर्ट वर्क. (Immersive experience. Beautiful visuals. Truly a work of art.) ‘

Mi TV 4A 40-इंच Horizon Edition के फीचर Mi TV 4A 40-इंच फुल-HD स्मार्ट TV जैसे होने की उम्मीद है. इसमें गूगल असिस्टेंट, एंड्रॉयड TV डेटा सेविंग फीचर के साथ लेटेस्ट पैचवॉल सॉफ्टवेयर और DTS-HD सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर्स मिल सकते हैं.

बात करें पिछले लॉन्च हुए टीवी की तो इनमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है. इन टीवी में Amlogic Cortex A53 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स माली 450 एमपी3 जीपीयू दिया गया है. इन टीवी में 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. इन टीवी को कंपनी ने ऐंड्रॉयड पाई बेस्ड शाओमी की पैचवॉल के साथ लॉन्च किया था. अपकमिंग मी टीवी 4ए 40 की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि इसे 22 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

आपको बता दें शाओमी ने हाल ही में भारत में Redmi Note 10S और Redmi Watch को भी लॉन्च किया था. इनकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपये औऱ 3,999 रुपये देश में रखी गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कैलाश विजयवर्गीय ने Corona की दूसरी लहर को बताया Viral War, कहा- चीन ने रची साजिश
Next post Battleground Mobile India : PUBG लवर्स को लग सकता है झटका, लॉन्च से पहले उठने लगी बैन की मांग
error: Content is protected !!