November 27, 2024

The Family Man विवाद पर Manoj Bajpayee ने तोड़ी चुप्पी, बैन की मांग पर दिया ये जवाब


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और समंथा अक्कीनेनी स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. सीरीज पर आरोप है कि इसमें ईलम तमिलों को गलत तरीके से दिखाया गया है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. यही कारण है कि ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही इस वेब सीरीज को बैन किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है.

मनोज बाजपेयी ने दी है सफाई
इस वेब सीरीज में लीड रोल प्ले कर रहे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अब एक इंटरव्यू में इस मामले पर सफाई दी है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा, ‘हमारी टीम में जो मेन लीडर हैं, जो लीड कर रहे हैं इस शो को, खासकर कि सीजन 2 को, ये ज्यादातर तमिल हैं. तमिलों के हितों की रक्षा के बारे में उनसे बेहतर कौन सोच पाएगा?’

तमिलों के प्रति दिखाया सम्मान
मनोज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि उनसे बेहतर कोई हो सकता है. वो लोग ही इस शो को लीड कर रहे हैं, उन्होंने इस शो को बनाया है और उन्होंने इस शो के लिए हर संभव कोशिशें की हैं ताकि तमिल संस्कृति और सभ्यता के प्रति सम्मान दिखाया जा सके.’ मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने सभी लोगों से इस शो को देखने की अपील की है.

सीरीज पर फक्र महसूस होगा
उन्होंने कहा, ‘आपको इस शो पर बहुत फक्र महसूस होगा. ये इकलौती सीरीज है जो विविधता में यकीन रखती है.’ उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में भी बहुत से मलयालम कलाकारों को दिखाया गया था. जबकि इस नए सीजन में बहुत सारे तमिल कलाकार हैं. मनोज ने कहा, ‘प्लीज इस शो को देखिए और आपको इस पर बहुत फक्र महसूस होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Ravichandran Ashwin के स्कूल के टीचर Sexual Harassment के आरोप में गिरफ्तार, गेंदबाज ने शेयर किया ये मैसेज
Next post Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill के बीच में नहीं आना चाहते Gautam Gulati! कही ये बड़ी बात
error: Content is protected !!