May 26, 2021
युवाओं ने 30 परिवारों को सूखा राशन किट का वितरण किया
शहर से 50 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम कुली में आज युवा एकता संगठन एवं विश्वाधारंम संस्था के सामूहिक तत्वधान पर आज गांव के लगभग 30 से अधिक ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है ।रोजी मजदूरी कर घर चलाने वाले ऐसे परिवारों को सूखा राशन जिसमें चावल आलू प्याज सोयाबीन बड़ी तेल हल्दी मिर्च मसाला पूरा सूखा राशन किट उपलब्ध कराया गया, इस महामारी के दौर में जिन्हें दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं उनके लिए राशन उपहार से कम नहीं था। इस पूरे कार्यक्रम में युवा एकता संगठन के अर्जुन, करण, अजय, प्रमोद, दीपक, श्रीचंद, विनय, केवल, आनंद, मोहन, एवं विश्वाधारंम के संस्थापक चंद्रकांत साहू का सक्रिय योगदान रहा।