November 22, 2024

बीजेपी विधायक गांवों में जाने से पहले पीठ में तेल लगा लें : कांग्रेस

रायपुर. छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोदी सरकार के 7 सालों की नाकामियों पर तंज कसते हुए कहा कि बी.जे.पी. ने आव्हान किया है कि सात साल पूरा होने के उपलक्ष्य में देश भर के एक लाख गांवों में जायेंगे। इस पर प्रदेश प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने सलाह देते हुए उनसे कहा है कि जब बी.जे.पी. विधायक गांव में जाये तो पीठ में तेल लगाकर अवश्य जायें क्योंकि यह बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज से एक साल पहले कह दी थी कि बी.जे.पी. की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण जनता में बहुत आक्रोश है और जब बी.जे.पी. के नेता बाहर निकलेंगे तो जनता सड़कों में दौड़ायेगी। इसी तर्ज पर यह भी देखने में आया कि कुछ गांव में गांव वालों ने पोस्टर लगा दिया कि यहां बी.जे.पी. विधायक का प्रवेश वर्जित है।  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने विज्ञप्ति में आगे कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय देश की भोली भाली जनता को झूठ बोलकर जुमलेबाजी में फंसाकर लोकसभा चुनाव जीत लिया था परन्तु उन्होंने जो वायदे किये थे उसे आज तक पूरा नहीं किये, जिससे जनता में रोष है जैसे 15-15 लाख रूपये सभी के खाते में आयेंगे कहा था, पेट्रोल, डीजल सस्ता होगा, जबकि पेट्रोल सेन्चुरी पार कर रहा है, 2 करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देंगे क्या सात साल में 14 करोड़ लोगों को नौकरी दिये, मंहगाई आसमान छू रही है, खाद्य तेल 75/- रूपये से बढ़कर आज 180 रूपये हो गया है, गैस का सिलेण्डर 2014 में 360/- रूपये में मिलता था आज 880/- रूपये में मिल रहा है, नोटबंदी के समय कहा गया था कि कालाधन आयेगा परन्तु नहीं आया इसके बदले हजारों लोग बैंक की लाईन में खड़े होकर अपनी जान गंवा बैठे, जी.एस.टी. का झांसा देकर मोदी सरकार ने कहा था वन नेशन वन टैक्स परन्तु उन्होंने 2ःए 5ःए 7ःए 12ःए 18ः  तथा 28ः टैक्स का स्लेब लगाकर व्यापार धंधे को बुरी तरह चौपट कर दिये। देश की जी.डी.पी. घटाकर 2.2ः  में ला दिये, भारतीय रूपये का मूल्य पड़ोस के बांग्लादेश से भी कम हो गया, जनता के गाढ़े कमाई की जमा राशि को तीन बार पिछले सप्ताह 99.1 हजार करोड़ रूपये केन्द्र सरकार ने ले ली, देश का कीमती सोना विदेश में गिरवी रखकर आर.बी.आई को कंगाल कर दिया आदि-आदि – क्या यही सब 7 साल की उपब्धियां है।  विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने आगे कहा कि छ.ग.प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केन्द्र की मोदी सरकार के सात सालों की उपलब्धियों के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 5000 गांवों में जाकर प्रचार करने कहा है, जबकि प्रदेश की जनता छ.ग. में भाजपा की 15 वर्षों की सरकार के कार्यों से बहुत नाराज है। यही कारण है कि 15 वर्षों में भाजपा 14 सीटों पर सिमट गई, जबकि दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से किए गए 70 प्रतिशत वादे मात्र 29 माह में कर दिये जो रमन सिंह की सरकार ने 15 वर्ष में नहीं कर पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
Next post भाजपा के शीर्ष नेता जो अपने प्रभारी की भी नहीं सुन रहे है : कांग्रेस
error: Content is protected !!