December 18, 2024

मोदी जी के सात साल, देश हुआ बेहाल

रायपुर. आज नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे हुए भारतीय जनता पार्टी जश्न मनाएगी पर देश जीने की बात तो छोड़िए ठीक से मरने के लिए तरस गया है। एक विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कहाँ तो वादा था कि विदेशी काला धन वापस लाया जाएगा जो कि बांटने पर प्रत्येक आदमी को 15 -15लाख रुपया आएगा पर आज तक नहीं बताया कि विदेश से कितना काला धन आया, किसके-किसके और कहाँ-कहाँ खाता है अब उसके विषय मे कोई बात ही नहीं करता।
दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी मगर उल्टे करोड़ो लोगों को बेरोजगार कर दिया आज देश बेरोजगारी के उच्चतम  पायदान पर खड़ा है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसानों की आय दुगुनी करने का वादा तो छोड़िए ऐसे कानून बना दिये कि खेती पूंजीपतियों की जागीर बन जाएगी, डरे हुए किसान कई महीने से दिल्ली घेरकर बैठे हैं।
पाकिस्तान से एक के बदले दस सिर लाने और चीन को लाल आंख दिखाने का दम्भ भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में चीन बीस सैनिकों को मार देता है और नेपाल जैसा बगलबच्चा लाल आंख दिखा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी लागू करते हुए देश को भरोसा दिया कि इस कदम से देश का काला धन बाहर आएगा, नक्सली पर लगाम लगेगा, आतंकवाद पर लगाम लगेगी पर हुआ उल्टा नक्सलवाद चरम पर है आतंकवाद बदस्तूर जारी है, हाँ गरीब लोग बैंक की लाइन में अपनी जान गवां बैठे कइयों का रोजगार छीन गया देश अभूतपूर्व आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया।
इसी तरह जीएसटी को देश की दूसरी आज़ादी बताने वाले प्रधानमंत्री राज्यों को उनका हिस्सा देने में असफल रहे, जीवन रक्षक दवाइयों और उपकरणों पर जी एस टी लगा दिया पर पेट्रोल-डीजल को शामिल करने में उन्हें आपत्ति है।
पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम पर जो तकरीर गुजरात के मुख्यमंत्री करते थे उसे सुनकर लोगों ने प्रधानमंत्री बना दिया और वे हमेशा की तरह पिछली बातें भूल गए अब महंगाई की डायन हीरोइन बन गई है।
कोरोना संकट में भी प्रधानमंत्री जी ने देश को सम्हालने की बजाय थाली बजवाया, दिये जलवाए, बिना सोचे समझे लॉकडाउन कराया सब बिगड़ने लगा तो राज्यो पर छोड़ दिया।  पहली लहर में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने को प्राथमिकता मिली तो दूसरी लहर को बंगाल चुनाव की वजह से आने दिया गया।
वेक्सीन पर भी कब्जा जमाए बैठे है एक तरफ राज्यो को खरीदने की छूट देते हैं तो दूसरी तरफ कम्पनियों को सख्त हिदायत है कि किसे कितना देना है। हम बताएंगे आज जब वेक्सीन के मामले में सरकार को देश के साथ खड़े होकर निर्बाध उत्पादन को सुनिश्चित करना चाहिए उसकी जगह वेक्सीन निर्माता कम्पनियो की तरफदारी की जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कहाँ वादा तो भारत को विश्व गुरु बनाने का था पर देश सबसे बड़ा शमसान बन गया जीने की बात तय छोड़िए सम्मान पूर्वक मरना भी दुर्लभ हो गया है।
जिस गंगा मां के बुलाने पर यह पुत्र बनारस गया था वही गंगा लाशों से अटी पड़ी है 
संसद को प्रणाम करने वाले प्रधानमंत्री ने संसदीय परम्पराओ का कभी निर्वाह नहीं किया दल बदल कर सरकार बनाना, अपराधियों का भाजपा में शामिल होते ही वाल्मीकि बन जाना, मीडिया को प्रभावित कर निरंतर अपना गुणगान करवाना सत्ता प्राप्ति के लिए किसी हद तक जाना, कारपोरेट की जी हुजूरी और गरीबों से दो गज दूरी इस सरकार की नीति है।
सात साल में अच्छे दिन तो आये नहीं पर इतने बुरे दिन भी देखना होगा यह किसी ने सोचा न होगा।  देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और कह रही है, कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्रकारिता के इतिहास का सुनहरा दिन आज, गोवा को मिला 26वें राज्य का दर्जा, विश्वनाथन आनंद बने पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन
Next post देश की आजादी से लेकर, साधारण आदमी के अधि‍कारों तक, हिंदी भाषा की कलम से लड़ी गयी इंसाफ की लड़ाई : डॉ. महंत
error: Content is protected !!