Coronavirus Symptoms : नाक में हो रही बर्निंग सेंसेशन, कहीं आपको भी तो नहीं है Covid का ये नया लक्षण?
कोरोना को लेकर बिगड़ते हालात तो काबू में आने लगे हैं, लेकिन कोविड के लक्षणों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक लक्षण सामने आया है नाक में जलन होने का। चलिए जानते हैं कि कोरोना में क्या नाक में जलन कोरोना का लक्षण है या नहीं।
कोरोना पूरी दुनिया भर के लिए एक ऐसी पहेली बनकर रह गया है जिसे जितना सुलझाओ, उतना और ज्यादा उलझ जाता है। कोरोना को लेकर हर दिन कुछ ऐसी चीजें सामने आ रही हैं जो वैज्ञानिकों के लिए खासा सिर दर्द बन गई हैं। अभी विशेषज्ञ इस वायरस से निपट ही रहे थे कि ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस समेत ना जाने कितने ही फंगस पोस्ट रिकवरी के बाद मरीजों में देखे जा रहे हैं।
वहीं, अब तक कोरोना के संक्रमित लक्षणों में भी बहुत से बदलाव आ गए हैं। पहले इसके शुरुआती लक्षणों में केवल सूखी खांसी, बंद नाक, स्वाद न आना, स्मेल ना कर पाना आदि शामिल थे। लेकिन अब इस वायरस के कुछ दूसरे लक्षण भी सामने आने लगे हैं। इन्हीं में से एक है- ‘नाक में जलन होना।’ जानिए नाक में जलन के कारण और इसका कोरोना वायरस से कनेक्शन क्या है…
कोविड वायरस नाक के जरिए अधिक तेजी से फैलने का कारण यही है कि ACE2 रेस्पिरेटर अधिक होता है। इसी वजह से वैज्ञानिक एक ऐसी वैक्सीन की खोज में भी लगे हुए हैं जो नाक के जरिए व्यक्ति को दी जा सके। ताकि वायरस को शुरुआती समय पर ही फैलने से रोका जा सके।
क्या नाक में जलन कोविड का लक्षण है
हाल ही में हुई रिसर्च बताती है कि जो लोग साइनस की समस्या से जूझ रहे होते हैं। उनमें नाक की जलन देखी जाती है। ऐसे में नाक में जलन और एलर्जी आम हो सकती है, इसे पूरी तरह कोरोना के लक्षण में नहीं देखा जा सकता।
विशेषज्ञ कहते हैं कि नाक में जलन होने की वजह नाक में रूखापन महसूस हो सकता है, जिसके कारण लगातार खुजली भी हो सकती है। इसके अलावा इसमें नाक बहना, गले में खुजली, आंखों से पानी आना, साइनस और आंखों में खुजली भी हो सकती है।
नाक में जलन के अलावा दूसरे कोविड लक्षण