बिलासपुर. आबकारी विभाग में पदस्थ थानेश्वर प्रसाद भूसाखरे ने घर में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है,,कि 31 मई सोमवार को ये रिटायर होने वाले थे। फिलहाल सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है।बिलासपुर आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त थानेश्वर भुखासरे ने सरकंडा के गुलाब नगर में गायत्री परिसर में रहते थे। उनका परिवार रायपुर में रहता है, वे यहां अकेले रहते थे, 31 मई को उनका रिटायरमेंट था। दफ्तर में विदाई की तैयारी चल रही थी। इस बीच उनकी ड्राइवर से बात हुई, तो कुछ देर में लेने आने कहा था। सरकारी गाड़ी का ड्राइवर रोज की तरह उन्हें लेने घर पहुंचा, घंटी बजाने के बाद कुछ देर इंतजार किया, फिर दरवाजा नही खुलने पर दरवाजे को धक्का दिया, तो दरवाजा खुला था. और सामने सहायक आयुक्त की बॉडी फंखे से लटक रही थी। उसने विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। आबकारी विभाग के कर्मचारी और सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच में जुटे हैं।फांसी लगाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमे शारीरिक परेशानी से परेशान हो कर ये कदम उठाने की बात लिखी है।