September 29, 2024

आज ही के दिन अस्पृश्यता (निरोधक) कानून अस्तित्व में आया था, पढ़ें 1 जून का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 01जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1819- बंगाल में सेरमपुर कालेज की स्थापना.

1835- कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ने कामकाज शुरू किया.

1874- ईस्ट इंडिया कंपनी को भंग किया गया.

1929- फिल्म ‘मदर इंडिया’ में हिन्दी फिल्मों की सबसे यादगार मां का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का जन्म.

1930- भारत की पहली डीलक्स रेलगाड़ी डक्कन क्वीन को बॉम्बे वी टी और पुणे के बीच शुरू किया गया.

1955- अस्पृश्यता (निरोधक) कानून अस्तित्व में आया.

1964- नया पैसा से नया शब्द हटाकर इसे अब पैसा कहा जाने लगा.

1970- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैरॉल्ड विल्सन पर एक चुनावी सभा के बाहर अंडा फेंका गया.

1979- इसी दिन रोडेशिया में 90 साल बाद अल्पसंख्यक श्वेत लोगों के शासन का अंत हुआ था और घोषणा हुई थी कि अब देश को जिम्बाब्वे के नाम से जाना जाएगा.

1980- टेड टर्नर के केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) ने 24 घंटे का समाचार प्रसारण शुरू किया.

1996- एच डी देवगौड़ा देश के 11वें प्रधानमंत्री बने.

1999- मध्य चीन के ह्यूबी प्रान्त में 770-256 ईसा पूर्व की तीन सौ प्राचीन क़ब्रों की खोज

1999- अमेरिका के हवाई विश्वविद्यालय में नर चूहे का प्रतिरूप विकसित.

2001- नेपाल के शाही परिवार के नरेश वीरेन्द्र विक्रम शाह, उनकी पत्नी और शाही परिवार के कई अन्य सदस्यों की नृशंस हत्या, युवराज दीपेन्द्र द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास, ज्ञानेन्द्र कार्यवाहक नरेश बने.

2004- इराकी प्रशासकीय परिषद के प्रमुख सुन्नी नेता गाजी मशाल अजीज अल यावर इराक के नए राष्ट्रपति बने.

2005- अप्पा शेरपा ने माउंट एवरेस्ट की 15वीं बार सफल चढ़ाई की.

2006- चीन के दक्षिण पूर्वी जियांग्शी प्रान्त के शांगीपन गांव में आदि मानव के पदचिह्न मिले.

2006- ईरान ने परमाणु शोध कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ किसी प्रकार के समझौते से पूरी तरह इनकार किया.

2014- नाइजीरिया में फुटबाल के मैदान में हुए विस्फोट में 40 लोगों की मौत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत, भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने दी सरकार को चेतावनी
Next post एकाग्रता, सकारात्मक विचार शैली, नियमित जीवन और प्रयोजन शुद्धता से संकल्प शक्ति में वृद्धि करें : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!