टीम त्रिलोक श्रीवास द्वारा किया जा रहा है राशन वितरण


बिलासपुर. जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर पालिका निगम के द्वारा विगत 2 माह से अनवरत रूप से अपनी टीम के द्वारा कोरोना काल से प्रभावित आम जनों को जनहित संबंधी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को पुनः जरूरतमंद लोगों को उनकी टीम के द्वारा राशन पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर व्यास नारायण पांडे, कमलेश तिवारी, वेद शर्मा, सागर राजपूत, प्रशांत जयसवाल, राजू पांडे, अनुपम दुबे, सुरेंद्र पांडे, आनंद श्रीवास, दीपक यादव, वेदव्यास श्रीवास, राहुल पांडे, विकी, हर्ष कश्यप, अंबुज अग्निहोत्री, जय शर्मा, भगत केंवट, प्रमोद यादव, राहुल श्रीवास, सुरेश यादव, रवि यादव, लालू यादव, शत्रुघ्न काहर, अंशु सारथी, राजू सारथी, अमीन खान, मोहन यादव, इमरान खान, अनिल श्रीवास, इंद्रेश श्रीवास, गोपीचंद्र श्रीवास, राजू पटेल, शिव पटेल, मन्नू, रवि पटेल, कृष्णा ध्रुव, मनोज दास, मनोज पटेल, मनोज गढ़वाल, रामू पटेल, तीर्थ केंवट, रिंकू गढ़वाल, शिव दास मानिकपुरी, घासीराम बारामत, दीपक खरे, प्रतीक चटर्जी, रूप नारायण पटेल, ईश्वर पोर्ते, राम कुमार श्रीवास, पंचू यादव, बृज खांडे, जय बघेल, आदि माते, विक्की सुनहले, प्रवीण वस्त्रकार, प्रिंस, विनोद यादव, दीपक यादव, लालू यादव, छोटू यादव, सम्राट यादव, मनीष सोनवानी, संतोष सोनवानी, विशाल सोनवानी, पंडित सोनवानी, दीपक लहरे, जमील अंसारी, वाहिद अली खान, राममिलन राठौर, लक्ष्मी नारायण, रामकृष्ण तिवारी, ओम त्रिपाठी, दीप नारायण शुक्ला, सौरव सिंह ठाकुर, सोनू राजपूत, आशू यादव, अश्वनी पटेल, लाला यादव, शिव यादव, शंभू यादव आदि जन पृथक पृथक से जनकल्याण के कार्यों में जुटे हुए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!