पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत नई पहल ने सब्जी मार्केट में कपड़े के थैले बांटे

बिलासपुर. समाजिक संस्था एक नई पहल द्वारा पॉलीथिन मुक्त बिलासपुर अभियान की शुरूआत करते हुए – शहर के प्रमुख (वृहस्पति) सब्जी बाज़ार में कपड़े के थैले का वितरण किया गया – एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी ने जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर के नागरिक पर्यावरण के प्रति अत्यंत जागरूक है -पूरे वृहस्पति बाजार में घूम घूम कर थैले का वितरण करते हुए – यह देख अत्यन्त प्रसन्नता हुई की अधिकांश नागरिक अपने अपने साथ थैला लेकर ही आए थे – चाहे वे युवा हो महिला हो या पुरुष , अगर प्रशासन सजग हो तो जनसामान्य भी सहयोग हेतु तत्पर रहता है खासकर न्याय धानी के नागरिक पर्यावरण के प्रति अत्यंत सजग रहते हैं ।आज के महती कार्यक्रम में डॉ अनीता अग्रवाल , चंद्रकांत साहू , विशाल तंबोली , मनीष पाटनवार , अनुराग तिवारी , रोशन , वैभव तंबोली , जितेन्द्र साहू , तुषार , ललित यादव , कुणाल का सक्रिय योगदान रहा ।