अश्विनी कुमार चौबे और सुशील मोदी आज भाग लेंगे हिंदी विश्वविद्यालय की संपूर्ण क्रांति संगोष्ठी में
वर्धा.महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ ने सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर पांच जून 2021 को दोपहर बाद तीन बजे तरंगाधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की है। यह जानकारी संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का विषय है- सम्पूर्ण क्रांतिः प्रयोजन और प्रासंगिकता।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे और सारस्वत अतिथि होंगे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा के सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। स्वागत वक्तव्य देंगे मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृपाशंकर चौबे, विषय प्रवर्तन करेंगे शिक्षा एवं विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. मनोज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन करेंगे साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार।