VIDEO : छत्तीसगढ़ की जनता से भारतीय जनता पार्टी को मांफी मांगनी चाहिए : शैलेश


बिलासपुर. महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। विधायक शैलेश पाण्डेय ने अपने निवास के सामने समर्थकों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया। विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में मोदी सरकार ने महंगाई को चरम पर ला दिया है आम आदमी की कमर पूरी तरह से टूट गई है और गरीब आदमी आत्महत्या करने को विशश हो रहा है। नदेन्द्र मोदी की सरकार जब आई थी तब उन्होंने कहा कि हम महंगाई कम करेंंगे, युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

मोदी सरकार पूरी जनता से टैक्स वसूल रही है लोगों की खून पसीने की कमाई लूट रही है, दरअसल मोदी सरकार लालची हो गई है। दाल चावल तेल सहित मूलभूत जरूरतों के सामानों का दाम बढ़ा रही है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार छग में 15 साल रही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान देकर छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान किया है। भाजपा के नेता गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं। पूर्व मंत्री बृहमोहन अग्रवाल ने महंगाई जो है कांग्रेसियों को लग रही के बयान में विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि ऐसी बात नहीं है महंगाई बढ़ी है आम जनता पीस रही है। छत्तीसगढ़ की जनता से भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं को मांफी मांगनी चाहिए। उन्होंने धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के सामानों में दर कम करने की मांग की है। विधायक निवास के सामने धरना प्रदर्शन करने कांग्रेसी पार्षद, एल्डरमेन व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी ने देवकीनंदन दीक्षित चौक में किया प्रर्दशन
महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आप नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के सात सालों के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है। सौ का आंकड़ा पेट्रोल के दाम में पहली बार पार हुआ है। आम आदमी पूरी तरह से टूट चुकी है। खाने का तेल, दाल, चावल आदि के दामों को दोगुना कर दिया गया। कोरोना काल में भी मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर खासकर गरीब तबके लोगों की कमर तोड़कर रख दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!