June 8, 2021
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कराने भाजयुमो आज सौंपेगा ज्ञापन

बिलासपुर. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के आव्हान पर जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारी आज दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट बिलासपुर पहुॅचकर छत्तीसगढ़ सरकार से सीजी बोर्ड 12वीं के वार्षिक परीक्षा न लेने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपेंगे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना संक्रमण महामारी के चलते एवं तिसरी लहर को ध्यान में रखकर सीबीएसई 12वी के परीक्षा रद्द कर दिए है। बच्चों के जानमाल की सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है छत्तीसगढ़ सरकार 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करे।