विश्वविद्यालय का सर्वर हुआ डाउन, एडमिट कार्ड निकालने को लेकर विद्यार्थी रहे असमंजस में

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा समस्त कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन ब्लेंडेड मोड पर आयोजित की जा रही है उसी तारतम्य में दिनांक 7/6/2021 को बीए बीकॉम एवं बीएससी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किया जाना था परंतु विश्वविद्यालय का सर्वर सुबह से ही खराब रहा जिससे विद्यार्थी लगातार परेशानियों का सामना करते रहे विश्वविद्यालय को सुबह से इस मामले को लेकर अवगत करा दिया गया था ।परंतु रात होते तक भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका पहली सूचना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण पांडे को दी गई। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्या का समाधान 20 मिनट में कर दिया 20 मिनट उपरांत समस्या का समाधान नहीं होते देख पुनः उन्हें फोन लगाया गया ।जिस पर उन्होंने शाम 5:00 बजे तक समस्या समाप्त होने का आश्वासन दिया जब 5:00 बजे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। फिर हमने अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह जी से संपर्क किया उन्होंने वास्तविक स्थिति हमें बताई उनका कहना था कि अटल विश्वविद्यालय में लगभग प्रथम द्वितीय वर्ष के रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी मिलाकर 125000 के आसपास विद्यार्थी है इतनी बड़ी संख्या होने के कारण अटल विश्वविद्यालय की वेबसाइट बार-बार फ्रेश हो जा रही है वही उनका यह भी कहना था अगर विद्यार्थी आज अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है परीक्षा समाप्त होने के 1 दिन पूर्व तक एडमिट कार्ड निकाला जा सकता है चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।