June 9, 2021
बैंड एवं डिस्को लाइट संघ ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से लगाई गुहार
बिलासपुर. कोविड-19 के संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए लगे लॉक डाउन की गाइडलाइन के चलते प्रदेश के बैंड और डिस्को लाइट का काम करने वाले बहुत दूर्दिन भुगत रहे हैं। लंबे समय से इन पर लगे प्रतिबंध के कारण बैंड बाजा और डिस्को लाइट का काम करने वाले दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं। ऐसे हालात से परेशान बैंड और डिस्को लाइट वालों ने जिला कलेक्टर की मार्फत प्रदेश शासन से कई मर्तबा उन पर लगा प्रतिबंध शिथिल अथवा समाप्त करने का आग्रह किया है। लेकिन फिर भी उन्हें खुद पर लगी बंदिशों से निजात नहीं मिल पा रही है। इसे देखते हुए बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ के सदस्यों ने आज प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव से मिलकर गुहार लगाई है। संघ की ओर से श्री श्रीवास्तव को बाकायदा एक ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा का इजहार किया गया है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि 20 मार्च सन 2020 से कोविड-19 के कारण बैंड वालों और डिस्को लाइट के व्यापारियों पर सख्त प्रतिबंध लगा हुआ है। इतने लंबे समय से रोजी रोजगार से महरूम होने के कारण उनके परिवार को भुखमरी जैसे हालात भुगतने पड़ रहे हैं। संघ के सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव से बैंड बाजा एवं डिस्को लाइट व्यापारियों पर लगा प्रतिबंध शिथिल अथवा समाप्त कराने का आग्रह किया है। उन्होंने श्री श्रीवास्तव से कहा है कि शासन से उन्हें अनुमति मिलने पर वे कोविड-19 और लॉकडाउन समेत हर तरह की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने को तैयार हैं।