June 11, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजधानी के शास्त्री चौक स्थित पेट्रोल पंप में दिया धरना
रायपुर. पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ और ईंधन की कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के 543 पेट्रोल पंपों एवं अन्य स्थानों पर प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजधानी के शास्त्री चौक स्थित चावला पेट्रोल पंप के सामने भरी बारीश में हाथ में तख्ती पकड़कर धरना दिया।प्रदेश के रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया में प्रदर्शन हुये। प्रदर्शन में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई, सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकर्ता शामिल हुये।