COVID-19 की चपेट में आसानी से आते हैं दाढ़ी रखने वाले लोग, शोध में हुआ खुलासा
COVID And Beard: मौजूदा दौर में लंबी और घनी दाढ़ी काफी ट्रेंड में हैं। खासकर युवाओं को Long Beard Look बहुत पसंद आता है लेकिन नए शोध में पता चला है कि लंबी दाढ़ी से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है।
COVID And Beard: वैक्सीनेशन (Corona Virus Vaccination) के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और ऐसे में अब कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, सरकारों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। इसी बीच कोविड को लेकर एक रिपोर्ट आई जिससे पता चला है कि जानलेवा महामारी का संक्रमण लोगों की लंबी दाढ़ी से भी बढ़ता है। पिछले शोध में बताया गया था कि कोविड-19 बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से फैलती है।
दाढ़ी वाले लोगों में प्रवेश कर जाता वायरस
एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी दाढ़ी रखने वाले न सिर्फ खुद के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं बल्कि उनकी वजह से दूसरे भी कोविड से संक्रमित हो सकते हैं।
घने बाल होने से रहता है वायरस लीकेज का खतरा

2020 में भी CDC ने दी थी लंबी दाढ़ी पर चेतावनी

यह चार्ट साल 2017 में जारी किया गया था। इसके बाद सीडीसी ने 2020 में भी लंबी दाढ़ी रखने वालों को चेतावनी दी थी। क्योंकि घनी दाढ़ी वाले लोग ठीक से मास्क कैरी नहीं कर पाते। यानी आपके मुंह पर जितने अधिक बाल होंगे, मास्क के फिट होने में उतनी ही मुश्किल आती है। यही वजह है कि दाढ़ी कटवाने की सलाह दी जाती है।