COVID-19 की चपेट में आसानी से आते हैं दाढ़ी रखने वाले लोग, शोध में हुआ खुलासा

COVID And Beard: मौजूदा दौर में लंबी और घनी दाढ़ी काफी ट्रेंड में हैं। खासकर युवाओं को Long Beard Look बहुत पसंद आता है लेकिन नए शोध में पता चला है कि लंबी दाढ़ी से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है।

COVID And Beard: वैक्सीनेशन (Corona Virus Vaccination) के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और ऐसे में अब कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, सरकारों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। इसी बीच कोविड को लेकर एक रिपोर्ट आई जिससे पता चला है कि जानलेवा महामारी का संक्रमण लोगों की लंबी दाढ़ी से भी बढ़ता है। पिछले शोध में बताया गया था कि कोविड-19 बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से फैलती है।

इसके बाद और भी कई रिसर्च आई जिसमें बताया कि कोविड सतह और हवा से भी फैलता है, जबकि ताजा शोध में लोगों की लंबी दाढ़ी को भी घातक वायरस का फैक्टर माना जा रहा है। मालूम हो कि जहां कुछ लोगों की दाढ़ी कोरोना लॉकडाउन के दौरान बढ़ गई तो वहीं तमाम को लॉन्ग बियर्ड रखने का शौक भी है। लेकिन डॉक्टर्स अब इसे कोरोना काल में जोखिम भरा बता रहे हैं।

दाढ़ी वाले लोगों में प्रवेश कर जाता वायरस

लंबी दाढ़ी से कोविड फैलने को लेकर अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (American Academy of Dermatology) के सदस्य डॉक्टर एंथनी एम रॉसी (Dr. Anthony M. Rossi) का कहना है कि यदि किसी की दाढ़ी काफी घनी है और बड़ी तो उसमें मास्क फिट नहीं आते हैं। इसलिए आपका मुंह- नाक सही से कवर नहीं हो पाता है और ऐसे में वायरस आपके अंदर आसानी से प्रवेश कर लेता है।

एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी दाढ़ी रखने वाले न सिर्फ खुद के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं बल्कि उनकी वजह से दूसरे भी कोविड से संक्रमित हो सकते हैं।

​घने बाल होने से रहता है वायरस लीकेज का खतरा

​2020 में भी CDC ने दी थी लंबी दाढ़ी पर चेतावनी

2020-cdc-

यह चार्ट साल 2017 में जारी किया गया था। इसके बाद सीडीसी ने 2020 में भी लंबी दाढ़ी रखने वालों को चेतावनी दी थी। क्योंकि घनी दाढ़ी वाले लोग ठीक से मास्क कैरी नहीं कर पाते। यानी आपके मुंह पर जितने अधिक बाल होंगे, मास्क के फिट होने में उतनी ही मुश्किल आती है। यही वजह है कि दाढ़ी कटवाने की सलाह दी जाती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!