October 10, 2019
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम

बिलासपुर. लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 11 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.15 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगे और आम जनता से भेंट करेंगे। तत्पश्चात 11.30 बजे श्री लखीराम अग्रवाल आॅडिटोरियम में नगरीय निकाय बिल्हा नगर पंचायत की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे बोदरी, दोहपर 12.30 बजे मल्हार, दोपहर 1 बजे पेण्ड्रा एवं दोहपर 1.30 बजे गौरेला नगर पंचायत की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में उनका समय आरक्षित रखा गया है। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 3 बजे रतनपुर, 3.45 बजे तखतपुर नगर पालिका, 4.30 बजे कोटा नगर पंचायत एवं शाम 5 बजे बिलासपुर नगर निगम की समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात वे रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।