David Warner ने पत्नी और बेटियों के संग लगाया पंजाबी डांस का तड़का, Tik Tok वीडियो हुआ वायरल


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भले ही अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी आक्रामक नजर आते हों, लेकिन मैदान के बाहर वो अक्सर अपना फनी अंदाज दिखाना नहीं भूलते. वॉर्नर के परिवार को क्रिकेट की सबसे कूल फैमिली कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा.

वॉर्नर फैमिली ने लगाया पंजाबी डांस का तड़का

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पुराना टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) और बेटियों के साथ पंजाबी डांस का तड़का लगा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए सिंगर सुखबीर (Sukhbir) के फेमस सॉन्ग सौदा ‘खरा खरा’ (Sauda Khara Khara) को सेलेक्ट किया है.

भारत में बैन है Tik Tok

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘लॉकडाउन का थ्रोबैक, आपने इसे पसंद किया या नापसंद किया. डांस, परिवार, इंडिया. कैंडिस वॉर्नर मूव्स करती हैं.’ गौरतलब है कि टिक टॉक (Tik Tok) एप्प को भारत में बैन कर दिया गया है, इसलिए वॉर्नर ने इसे इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है ताकि इंडियन फैंस इसका लुत्फ उठा सकें.

3 बेटियों के पिता हैं वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) घर hj 3 नन्ही परियां है. इनके नाम हैं इवी मे (Ivy Mae), इंडी रे (Indi Rae) और इसला रोज (Isla Rose). जब वॉर्नर क्रिकेट में बिजी रहते हैं तो उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) तीनों बेटियों का पूरा ख्याल रखती हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!