June 15, 2021
पुलिस ने किया बुजुर्गों का शाल एवं श्रीफल देकर किया सम्मान
गौरेला. आज 15 जून को “विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस” के अवसर पर जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जीपीएम पुलिस के द्वारा जिले के एक मात्र वृद्धाश्रम, वैभव शांति सदन गुरुकुल गौरेला में रह रहे बुजुर्गों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनके बीच मिठाई और फल भी वितरित किये गये। जिले के पुलिस,वन,राजस्व विभाग,न्यायालय से सेवानिवृत्त एवं ग्रामीणो, बुजुर्ग महिलाओं को आमंत्रित कर उनका भी सम्मान किया गया। साथ ही उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य एवं कोविड वेक्सिनेशन आदि की जानकारी प्राप्त की गयी । कोरोना के द्वितीय दौर को देखते हुए वर्तमान परिवेश में और अधिक सावधानी से रहने हेतु सभी को बताया गया। घरेलू या अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने हेतु कहा गया। पुलिस के अधिकारियों को इस तरह अपने बीच पाकर बुजुर्ग लोग काफी खुश हुए और उन्होंने इस उल्लेखनीय पहल के लिए अपनी ओर से विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दुआएं दीं।