नई दिल्ली-बिलासपुर के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 जून से

File Photo

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा नई दिल्ली एवं बिलासपुर के मध्य रद्द की गयी 02442 /02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाई जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से (प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार) से 02442 नई दिल्ली-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 जून, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी बिलासपुर से (प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार) को 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जून, 2021 से इस गाड़ी का नियमित परिचालन होगा । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

कटनी सेक्शन में  नान-इंटरलाकिंग कई ट्रेनें  प्रभावित    
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द-न्यू कटनी सेक्शन के  मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु इंटरलाकिंग/नान-इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 20 जून से 26 जून, 2021 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 21 से 24 जून, 2021 तक बिलासपुर स्टेशन से चलने वाली 08234 बिलासपुर –इंदौर  स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 22 से 25 जून, 2021 तक इंदौर स्टेशन से चलने वाली 08233 इंदौर-बिलासपुर  स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 23 जून, 2021 को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली 02157 हबीबगंज–सांतरागाछी  स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 24 जून, 2021 को सांतरागाछी स्टेशन से चलने वाली  02158 सांतरागाछी- हबीबगंज  स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

1 20 जून 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली 08203 दुर्ग-कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
2 21 जून 2021 को कानपुर से रवाना होने वाली 08204 कानपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी ।
3 23 जून 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली 08201 दुर्ग-नौतनवा स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
4 25 जून 2021 को नौतनवा से रवाना होने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी ।
5 17 जून 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली 09209 वलसाड-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नागपुर-बिलासपुर होकर चलेगी ।
6 20 जून 2021 को पुरी से रवाना होने वाली 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी होकर चलेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!