June 18, 2021
मोपका चौक से बहतराई स्टेडियम तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग, नागरिकों ने दिया महापौर को ज्ञापन
बिलासपुर. बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 48 49 और 50 के अंतर्गत आने वाले सिटी पार्क, गायत्री परिसर, विवेकानंद नगर,रवि रेसिडेंसी, सुंदरनगर और आशियाना होम्स के रहने वाले लोगों ने मोपका चौक से बहतराई स्टेडियम तक पक्की सड़क बनाने की मांग करते हुए महापौर रामशरण यादव को एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में महापौर को दिए ज्ञापन में उक्त सभी आवासीय बस्तियों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि उक्त सड़क का निर्माण नहीं होने से उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान में सड़क नहीं होने पर इस क्षेत्र में रहने वाले 25 से 30 हजार लोगों को होने वाली असुविधाओं से महापौर को अवगत कराया। महापौर श्री रामशरण यादव ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं से कहा कि उन्हें इस समस्या तथा उसके कारण इस क्षेत्र के रहवासियों को, हो रही परेशानी के बारे में पूरी जानकारी है। और वे योग्य समय तथा संसाधन उपलब्ध होने पर इस दिशा में जरूर प्रयास करेंगे। महापौर को उनके निवास में ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अनूप जेम्स राधेश्याम साहू अंशुल गुलकरी,प्रमोद देवांगन और गोविंद साहू आदि उपस्थित थे। इनके द्वारा महापौर को सौंपे गए ज्ञापन में तीनों वार्ड 48 49 और 50 के नागरिकों के हस्ताक्षर भी थे।