June 19, 2021
बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात
बिलासपुर. बिलासपुर शहर में आज हुई कुछ देर की बारिश में ही कहीं-कहीं जलभराव की जानकारी आ रही है। पुराना बस स्टैंड के पास जीत टॉकीज वाली गली में इस कदर पानी भर चुका है कि मोटर गाड़ियों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। नगर निगम और जिला प्रशासन को अभी से सतर्क हो जाना चाहिए। और जहां जहां पानी भरने की आशंका है उन सभी जगहों पर नाली नालों की सफाई युद्ध स्तर पर करनी चाहिए। अन्यथा अगर तगड़ी बारिश हुई तो बहुत दौड़ भाग के बावजूद परेशानियां कम नहीं होंगी।