Shafali Verma ने कर दिखाया कमाल, 50 साल बाद Sunil Gavaskar के इस रिकॉर्ड की हुई बराबरी


नई दिल्ली. टेस्ट में डेब्यू करने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने धूम मचा दी है. अपने डेब्यू मैच में शेफाली महज 4 रनों से शतक पूरा करने से चूक गई. पहली पारी में उन्होंने 125 गेंदों में 96 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक ठोका, अभी वो 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

शेफाली वर्मा ने की सुनील गावस्कर की बराबरी

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ऐसा प्रदर्शन कर कमाल कर दिया. साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल शेफाली ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बराबरी कर ली है. गावस्कर के बाद शेफाली वर्मा (Shafali Verma)  ऐसे दूसरी खिलाड़ी है जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की ओर से दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया हो.

बता दें कि गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने पहली पारी में 65 रन, वहीं दूसरी पारी में 67 रन बनाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए विजयी रन भी बनाए थे.

टीम इंडिया मुश्किल में

भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 82 रनों से पीछे है और वह फॉलोऑन खेल रही है. इससे पहले बता दें कि इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया 230 पर ऑल-आउट हो गई और उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!