November 24, 2024

अभिनेत्री Kajal Agarwal और Rahul Gandhi का जन्मदिवस आज, राहुल हुए 51 के, काजल 36 की, देखें आज के इतिहास की अन्य खास बातें


आज साल 2021 का 170वां और छठे महीने का 19वां दिन है. 1970 में आज ही के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म हुआ. वे 51 वर्ष के हुए. 1985 में अभिनेत्री और मॉडल काजल अग्रवाल का जन्मदिवस भी आज ही हुआ. उन्होंने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपना करियर बनाया. काजल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 की हिंदी फिल्म क्यूं! हो गया ना… से की थी. इस साल वे 36 वर्ष की हो गयी. आइये जानते हैं आज के इतिहास की अन्य खास बातें…

आज का इतिहास

  • 1269: सभी यहुदियों को फ्रांस के राजा लुई ने एक खास बैज पहनने का हुक्म दिया.
  • 1716: सैनिक बंदा सिंह बहादुर, मुगलों के अजेय होने का भ्रम तोड़ने वाले प्रसिद्ध सिख को बादशाह फरूखसियर के आदेश पर यातनाएं दी गई और मौत के घाट उतार दिया गया.
  • 1843: ‘दास कैपिटल’ के लेखक और समाजशास्त्री काल मार्क्स का विवाह हुआ.
  • 1910: पहला फादर्स डे वाशिंगटन में मनाया गया.
    • 1945: म्यांमा के आंग सान सू की का जन्म आज, लोकतंत्र की अलख जगाने वाली समाजसेविका थी.
    • 1947: सलमान रश्दी जो मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार थे, इनका जन्मदिवस आज.
    • 1948: पश्चिमी बर्लिन की ओर जाने वाली सड़कों को सोवियत संघ ने बंद कर दिया.
    • 1970: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस आज.
    • 1981: भू स्थैतिक उपग्रह एपल का भारत ने अपने सफल प्रक्षेपण किया.
    • 1985: अभिनेत्री और मॉडल काजल का जन्मदिवस आज. तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपना करियर बनाने वाली काजल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 की हिंदी फिल्म क्यूं! हो गया ना… से की थी. इस साल वे 36 वर्ष की हो गयी.
    • 1991: हंगरी को अपने कब्जे से सोवियत संघ ने आजाद किया.
    • 1968: 50,000 लोगों ने मार्टिन लूथर किंग के नेतृत्व में आर्थिक न्याय के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया.
    • 2005: ओफ़्रा विनफ्रे को दुनिया की सौ ताकतवर हस्तियों की सूची में फोर्ब्स पत्रिका ने पहला स्थान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने इस देश में मचाई तबाही, सामने आए इतने ज्यादा मामले
Next post पंजाब चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में बड़ा पद दिया जा सकता है ? : अतुल सचदेवा, सीनियर जर्नलिस्ट
error: Content is protected !!