कटे फटे होठ व तालू रोग का हो रहा निःशुल्क इलाज

मालखरौदा. मालखरौदा के सरकारी अस्पताल मे 13 अक्टूबर दिन रविवार को संस्था द्वारा शिविर लगाकर जन्म जात कटे फटें होठ अवं तालू के मरीजों का जाँच कर इलाज किया जाएगा.इसमें किसी भी उम्र के बच्चे व् व्यस्क एवं बुजुर्ग उन सभी का पूर्णतः निःशुल्क आपरेशन, इलाज, दवाइयां एवं अन्य सुबिधाएं दी जायेगी. नकार्दा समाज सेवी समिती के अधयक्ष मो.नफ़ीस क़ुरैशी सक्ती ने बताया की फ्यूचर्स आफ स्माइल्स संस्था का दूसरा नाम आपरेशन स्माइल भी है. संस्था कटे हुए होठ व् तालू के मरीजों को पूर्णतः निःशुल्क इलाज की सुबिधा देती है.यह एक अंतररास्ट्रीय चैरिटी ब्यवस्था है.इसका जाल पुरे बिश्व मे फैला हुआ है.संस्था मे हजारो वालीटियर्स जो 40 से अधिक देशों मे लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए समर्पित है.60 देशों से अधिक बच्चे इस सुबिधाओ का लाभ उठा रहे है.सन 1982 मे संस्था की नीव रखी गई.तब से आजतक 2 लाख 40 हजार मुफ्त आपरेशन इलाज दवाइया मे खर्च की है.लम्बे समय से लोगों तक इसकी पर्याप्त उपयोगिता पहुंचने के लिए आपरेशन स्माइल स्थानीय डाक्टर और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देता है.जिसमें ये शक्तिशाली दवा से जरुरतमंद लोगों को बेहतर ढंग से सुबिधा दे सके.आपरेशन स्माइल की शुरुआत 2002 मे हुई थी.उस समय 24 शहरों मे कार्यरत थे. इस संस्था मे बिश्वस्तरीय वालींटियर्स मे से 250 स्वास्थ्य मेडिकल वालीटियर्स भारत से ही है.ये बिश्व स्तर पर भी अपने सेवाए प्रदान करती आ रही है.13 वर्षो से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भारत के 22 सौ रोगियों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई है.जो की कटे फटे होठ व् तालू के बीमारियों से ग्रसित थें. संस्था द्वारा ब्लाक मालखरौदा के सरकारी अस्पताल मे 13 अक्टूबर दिन रविवार को 10 से 3 बजे तक आपरेशन स्माईल के सर्जन द्वारा कटे फटे होठ व् तालू के विकृतियों का परीक्षण कर मरीजों को चिन्हांकित कर अलग करेंगे.ततपश्चात 20 अक्टूबर के बाद आपरेशन दवाइया एवं एक अटैंड सहित खाने पीने आने जाने रहनें का ब्यय पूरा खर्च आपरेशन संस्था स्माइल उठाएगी.जिसमें पंजीयन की ब्यवस्था रहेगी. जिसके बाद 20 अक्टूबर को जैजैपुर के सरकारी अस्पताल मे शिविर लगेगी.।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!