Jowar : गेहूं और मैदा से लाख गुना फायदेमंद है ज्वार का आटा, खाने से कंट्रोल होगा मोटापा; प्रोटीन का है भंडार

अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहने वाले लोग अक्सर यह सोच कर परेशान रहते हैं, कि वह ऐसा क्या खाएं जिससे वजन भी कम हो जाए और शरीर भी स्वस्थ रहे। ऐसा एक आहार है जिसका नाम ज्वार है।

आज के समय में खुद को सेहतमंद रखना जितना ज्यादा मुश्किल लोगों को लगता है, उतना मुश्किल है नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि महज डाइट में हल्का सा बदलाव और थोड़ी देर की एक्सरसाइज या वॉक आपको फिट रख सकती है। चलिए डाइट से शुरू करते हैं। इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आपको वजन कम करना है या संतुलित रखना है। इन दोनों के लिए डाइट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं अगर आपको अपने दूसरे अंगों का ध्यान रखना है तो इसके लिए भी डाइट का सही होना जरूरी है।

ऐसे में आपकी डाइट में अगर आप, केवल ज्वार को शामिल कर लें, तो आपकी बहुत सी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हल हो सकती हैं। ज्वार गेहूं और मैदा के मुकाबले ग्लूटेन फ्री है और इसके अंदर कई ऐसे गुण है जो आपकी पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करते हैं। यही नहीं वजन कम करने में भी ज्वार एक अहम भूमिका निभा सकता है। आइए जानते हैं ज्वार को अपनी डाइट में शामिल करने के कुछ फायदे।

​ज्वार खाने से क्या फायदा?

वजन कम करना होगा आसान

ज्वार का भोजन आज के समय में लोग भले ही थोड़ा कम करते हों। लेकिन यह गेहूं और मैदा से लाख गुना फायदेमंद है। आपको जानकर हैरानी होगी ज्वार की एक सर्विंग में 12 ग्राम फाइबर और 22 ग्राम प्रोटीन होता है। यह दोनों ही पदार्थ न केवल आपका वजन कम करने में मदद करते हैं। बल्कि इसके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। जिसकी वजह से आपकी क्रेविंग भी कम होती है। सोच क्या रहे आज ही से करें इसका सेवन।

​रक्त शर्करा और हड्डियों का रखें ख्याल

​हृदय के लिए फायदेमंद ज्वार

​ब्लड सर्कुलेशन करे बेहतर

​एनीमिया से बचाए

​ज्वार का उपयोग कैसे करें?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!