रतनपुर एवं कोटा नगर पंचायत के नवनियुक्त एल्डरमैन अटल श्रीवास्तव का आभार प्रकट करने पहुंचे बिलासपुर


बिलासपुर. कोटा विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका रतनपुर नगर पंचायत कोटा नवनियुक्त एल्डरमैन विधायक प्रत्याशी विभोर सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से सौजन्य मुलाकात की और अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त एल्डरमेन ने प्रदेश उपाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा संगठन के नियम और विचारों को लेकर जनता के कार्यों को किया जाएगा और पार्टी के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे । कोटा एवं रतनपुर क्षेत्र के विकास को लेकर सारगर्भित चर्चा श्री श्रीवास्तव हुई। इस अवसर पर नवनियुक्त एल्डरमेन कोटा से श्रीमती माया मिश्रा, सोनू मानिकपुरी, जब्बार खान, रतनपुर से सुभाष अग्रवाल, मदन काहरा, मिर्जा हारून बेग, श्रीमती पूर्णिमा वैष्णव एल्डरमेनों के साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद जायसवाल, सोहेल अहमद, दामोदर क्षत्रिय, कृष्णकांत कश्यप, अभिषेक मिश्रा, शिवा पांडे उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, कांग्रेस कार्यकर्ता समीर अहमद ने सभी नवनियुक्त एल्डर जनों को बधाई दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!