एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

रेडी टू ईट फूड प्रदाय हेतु आवेदकों से दावा-आपत्ति 01 जुलाई तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर के सेक्टर गिरधौना एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के सेक्टर लोहर्सी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड प्रदाय हेतु महिला स्व सहायता समूहों से प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन पत्रक तैयार कर अनंतिम वरियता सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। अनंतिम वरियता सूची पर आवेदकों से दावा-आपत्ति 25 जून से 01 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 23 जून को : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बिलासपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में 23 जून 2021 को दोपहर 1 बजे जल जीवन मिशन की बैठक मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में जल जीवन मिशन में उच्चस्तरीय जलागार वाली निविदाओं के दर स्वीकृति, 04 ईओआई की स्वीकृति, वर्षा ऋतु में जल परीक्षण हेतु एफटीके क्रय तथा जल परीक्षण प्रयोगशाला के आईएसओ सर्टिफिकेशन पर चर्चा की जायेगी।
बिलासपुर जिले में अब तक 97.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 97.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 103.2 मि.मी., बिल्हा में 93.7 मि.मी., मस्तूरी में 75.7 मि.मी., तखतपुर में 111.7 मि.मी., कोटा तहसील में 104.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
क्रमांक 637/रचना