ओवरलोड दो ट्रेलर पर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर. यातायात पुलिस की ओवरलोड पर कार्यवाही 2 प्रकरण में हुआ ₹112600 का जुर्माना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा समय-समय पर यातायात पुलिस को मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए इस तारतम्य में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा 2 ट्रेलर वाहनों के ओवरलोड माल परिवहन करते पाए जाने पर नियमानुसार प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय सीजीएम कोर्ट बिलासपुर में पेश की गई इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित कुमार बघेल ने बताया कि विगत दिनों रायपुर रोड में पेट्रोलिंग दौरान 2 ट्रेलर वाहनों में क्षमता से अधिक माल लोड कर परिवहन करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113 / 194 अंतर्गत प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में मैं वाहन चालक के पेश कराया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा द्वारा आरोप सही पाए जाने पर ट्रेलर वाहन क्रमांक cg10 एक्यू 6100 चालक मनु कुमार पिता नरेश साहू उम्र 36 वर्ष ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर को ₹60300 तथा ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एपी 1500 को ₹52300 रुपए दोनों वाहन को कुल ₹112600 रुपए रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!