Covid Vaccine : वैक्सीन लगवाने से पहले पिएंगे पानी तो नहीं सताएगा सिरदर्द और बुखार? वैज्ञानिकों ने बताया दावे का सच
कोविड वैक्सीन लगने के बाद जहां कुछ लोग तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं तो कुछ में किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि डोज लेने से पहले पानी पी लें तो वैक्सीन के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। जानिए इस दावे की सच्चाई।
वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स आम तौर पर सामान्य और हल्के होते हैं, लेकिन कुछ लोग टीकाकरण के बाद तमाम तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। देश में वैक्सीनेशन ने अब रफ्तार पकड़ ली है और हर रोज रिकॉर्ड संख्या लोगों को डोज दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो आपको उससे होने वाले दुष्प्रभावों से निपटने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। एक बार जब आप डोज लेते हैं तो बुखार, इंजेक्शन की जगह पर दर्द, थकान और सिरदर्द जैसे दुष्प्रभावों हो सकते हैं।
डोज के बाद क्यों होते हैं साइड इफेक्ट्स
यही वजह है कि डोज लेने के बाद बुखार, मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी, ठंड लगने जैसे साइड इफेक्ट्स दिखने लगती है। इन दुष्प्रभावों का ये मतलब होता है कि अब वैक्सीन के डोज ने असर दिखना शुरू कर दिया है। ये दुष्प्रभाव हर एक व्यक्ति अलग हो सकते हैं क्योंकि इनका आधार इम्यून सिस्टम होता है। यही वजह है कि कुछ लोग को माइल्ड सिम्टम्स दिखते हैं तो कुछ ज्यादा बीमार हो जाते हैं।
क्या सिर्फ रोक सकता है वैक्सीन के दुष्प्रभाव?
फिर भी हाइड्रेटेड रहना और तरल पदार्थों का स्टॉक करना एक समझदारी वाला विचार हो सकता है। इससे आप रिचार्ज रहते हैं और साइड-इफेक्ट्स आपके लिए जोखिम भरे नहीं होते हैं। पर इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है कि अकेले पानी से कैसे वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स को दूर किया जा सकता है।
क्या पानी पीने से बेहोशी और चक्कर आना बंद हो जाएंगे?
हालांकि, अभी इस बात पर भी पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता है। कुछ और अध्ययनों का सुझाव है कि पानी की कमी होने से लोगों को ‘अधिक दर्द’ और तनाव का अनुभव होने का खतरा हो सकता है।