7 एक्स वेलफेयर टीम के सदस्यों ने चलाया आईएसआई हेलमेट जागरूकता अभियान
नोयडा. विदित है 1 जून 2021 से भारत सरकार द्वारा बी.आई.एस. से मान्यता प्राप्त आई.एस.आई. के केवल असली हेलमेट ही लगाने है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये दिनांक 27 जून 2021 को नोयडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से 7 एक्स वेलफेयर टीम और ट्रैक्स एनजीओ ने परथला चौक पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें 2 पहिया वाहन चालक को असली और नकली हेलमेट के बारे में बता कर जागरूक किया गया और साथ ही आगे से ISI वाले हेलमेट को लगाने के लिए सुझाव दिया गया।
अब जब की हर जगह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को हेलमेट खरीदने पर बिल भी लेने के बारे में बताया जा रहा है। यातायात पुलिस भी लगातार दुकानों पर जाकर भी ये अभियान चला रही है। वही परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50% से ज्यादा कम करने की शुरुआत हो चुकी हैं, ऐसे में ये जागरूकता अभियान हर दिन होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में अहम रोल निभाएगा। 7 एक्स वेलफेयर टीम और ट्रैक्स एनजीओ आगे भी नोयडा ट्रैफिक पुलिस विभाग के साथ ये जागरूकता अभियान चलाता रहेगा।
आज दो पहिया वाहन वालो ने शपथ भी ली की आगे से हेलेमट जरूर लगाएंगे, आई.एस.आई. वाले हेलमेट ही खरीदेंगे और यातायात नियम का पालन करते हुए बाकी साथ के लोगों को भी इसके बारे में समझायेंगे। परथला चौक पर सस्पेंशन ब्रिज का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में वहा डायवर्सन के बाद भी जाम का अंदेशा लगा रहता है। ऐसे में बहुत से 2 पहिया वाहन चलाने वाले बिना हेलेमट के भी जल्द घर पहुचने की तेजी में रहते है।
ऐसे में नोयडा प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग को ज्यादा सचेत और तत्पर रहने की जरूरत है। इस कार्य मे प्राधिकरण से मुकेश वैश्य और ट्रैफिक विभाग टीम के साथ आ जाने से समस्या का अतिशीघ्र समाधान मिल रहा है और जिससे किसी भी दुर्घटनाओं को रोका जा सके और ट्रैफिक सुचारू रूप से चले और ब्रिज का काम भी चलता रहे। परथला चौक पर नियुक्त समस्त यातायातकर्मी, राकेश यादव, वरण कुमार, जयेंद्र गंगवार, बलवीर सिंह और विंग कमांडर बक्शी, नोयडा प्राधिकरण से वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य का सहयोग प्राप्त हुआ ।