आपदा को अवसर में परिवर्तित करने को नाम मिला ‘ध्येय’

बिलासपुर. कोरोन महामारी के इस विषम परिस्थिति में जहाँ सभी अपने अपने छेत्रों में विभिन्न परेशानियों से जूझते हुए उनका सामना कर रहे हैं वहीं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र अमन प्रकाश, शुभा और गजेंद्र प्रकाश साहू ने आपदा को अवसर में परिवर्तित करने की पहल की जिसका नाम दिया ‘ध्येय’। इस पहल के अंतर्गत ध्येय द्वारा विधि के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक  15 दिवसीय ई – इंटर्नशिप का ऑनलाइन अवसर प्रदान कर रहे हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण विद्यार्थी जहाँ फील्ड वर्क से अब तक अवगत नहीं हो पाए हैं और किताबी ज्ञान से अधिक कुछ प्राप्त नहीं कर पाए हैं वही इस ऑनलाइन मंच द्वारा उच्च न्यायालय के एडवोकेट, विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर एवं पीएचडी शोधकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए मूलभूत रूप से आने वाली परेशानियों को जानेंगे एवं फील्ड वर्क के मूल कार्यों से अवगत हो जाएंगे। साथ ही साथ विधि क्षेत्र से और अन्यत्र क्षेत्रों के संबंध को भी जानने में यह मंच विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सरल माध्यम होगा। 15 दिन के इस ऑनलाइन कार्यक्रम की नींव 28 जून 2021 से रखी गई। जहां इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह ने छात्रों को संम्बोधित करते हुए  इंटर्नशिप के उपयोग एवं इसके नियमों से अवगत कराया और साथ ही विद्यार्थियों में उत्साह जागृत किया। इंटर्नशिप की विधि के छात्रों के लिए आवश्यकताओं पर वर्णन करते हुए उन्होंने फील्ड वर्क और किताबी ज्ञान के बीच के अंतर को भी प्रकाशित किया। अगले 15 दिनों में विभिन्न क्षेत्रों से वक्ता प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखेंगे और विधि के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों और जरूरतों से अवगत कराएंगे। ध्येय का एकमात्र उद्देश्य प्रतिभागियों में उन मूलों का समावेश करना है जिससे वे अब तक इस महामारी के कारण अवगत नहीं हो पाया है और आगे चलकर उन्हें अवश्य ही उनकी आवश्यकता पड़ेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!